पहले अनौपचारिक टेस्ट में इंडिया-ए ने साउथ अफ्रीका-ए को 3 विकेट से हराया - Aaj Tak Media

पहले अनौपचारिक टेस्ट में इंडिया-ए ने साउथ अफ्रीका-ए को 3 विकेट से हराया

बेंगलुरु। ऋषभ पंत की शानदार 90 रनों की पारी और ऑलराउंडर तनुज कोटियन व राजत पाटीदार के उपयोगी योगदान की बदौलत इंडिया-ए ने साउथ अफ्रीका-ए को पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में तीन विकेट से मात दी।

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने 277 रनों का लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल किया। पंत ने अपने करियर की लय में वापसी करते हुए मात्र 199 गेंदों में 90 रनों की संयमित और शानदार पारी खेली।


🏏 भारत की ओर से दमदार प्रदर्शन

ऋषभ पंत के अलावा राजत पाटीदार ने 34 रन, रजत कोटियन ने 28 और तनुज कोटियन ने 23 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका-ए की ओर से मथुसेनी सिबोटो ने 3 विकेट, लुंगिसानी एंगिडी ने 2 और स्पिनर त्सेपो सेपामला ने 1 विकेट हासिल किया।


🔥 शानदार वापसी की कहानी

पहली पारी में साउथ अफ्रीका-ए ने 309 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंडिया-ए टीम 275 रन ही बना सकी। इस तरह मेहमान टीम को 34 रनों की बढ़त मिली।
दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम 234 रनों पर सिमट गई, जिससे भारत को 278 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम इंडिया-ए ने 7 विकेट खोकर पूरा किया।


🗣️ कोच और खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया

टीम के कोच ने कहा — “ऋषभ पंत की पारी ने पूरे ड्रेसिंग रूम में आत्मविश्वास भर दिया। वह धीरे-धीरे अपनी पुरानी लय में लौट रहे हैं।”
खिलाड़ियों ने भी इस जीत को टीमवर्क और अनुशासन का नतीजा बताया

Leave a Reply