होबार्ट (ऑस्ट्रेलिया)। भारतीय टीम ने शनिवार को होबार्ट में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को पांच विकेट से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 18.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
🌟 भारत की जीत के नायक
भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की साझेदारी का रहा।
सूर्यकुमार ने 11 गेंदों में 24 रन की तेज़ पारी खेली जबकि तिलक ने 15 गेंदों पर 29 रन बनाए।
इससे पहले, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 49 रनों की शानदार पारी खेली और पारी को स्थिरता दी।
🏏 गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन
भारत के गेंदबाज़ों में रवींद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 50 रन बनाए, जबकि कप्तान मैथ्यू वेड 34 रन बनाकर नाबाद रहे।
🔥 मैच का रोमांचक पल
भारत को आखिरी ओवर में 6 रनों की ज़रूरत थी, और ऋषभ पंत ने चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई।
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेश में लगातार दूसरी टी-20 सीरीज अपने नाम की।
