जालौन:
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा आज क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारीगण के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान थानों एवं विभिन्न कार्यालयों में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया।
एसपी जालौन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का उचित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य जनता की शिकायतों का न्यायसंगत समाधान और पुलिस पर जनविश्वास को सशक्त बनाना है।
साथ ही, एसपी ने यह भी कहा कि लंबित प्रकरणों के निस्तारण में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, तथा प्रत्येक थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में शिकायत निवारण को प्राथमिकता दें।
📌 “वर्चुअल जनसुनवाई से नागरिकों की आवाज़ सीधे पुलिस नेतृत्व तक पहुँच रही है, जिससे पारदर्शिता और विश्वास दोनों मजबूत हो रहे हैं।”
