जनपद – कानपुर देहात
दिनांक – 02 नवम्बर 2025
महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में चल रहे अभियान “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत आज दिनांक 02.11.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन, कानपुर देहात स्थित सभागार कक्ष में “प्रोजेक्ट नई किरण” की शुरुआत पुलिस अधीक्षक महोदया श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के कुशल निर्देशन में की गई।
प्रोजेक्ट नई किरण का उद्देश्य परिवारों में चल रहे वैचारिक व वैवाहिक मतभेदों को संवाद और समझ के माध्यम से सुलझाना है। इस पहल के अंतर्गत कुल 44 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 06 परिवारों में आपसी सहमति से समझौता कराया गया। इन परिवारों के पति-पत्नी ने पुनः साथ रहने का निर्णय लिया। शेष प्रकरणों में आगे की तिथि निर्धारित की गई है।
यह परियोजना समाज में पारिवारिक सामंजस्य, महिलाओं की गरिमा एवं सामाजिक एकता को पुनर्स्थापित करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।
👩👩👧👧 कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण व सहयोगी सदस्य:
-
महिला थाना प्रभारी: श्रीमती ज्योति देवी
-
महिला सहायता प्रकोष्ठ से: म0हे0कां0 54 जयमाला, म0कां0 1284 रीनू, म0कां0 1259 रंजना सोनकर, म0कां0 345 रागिनी
-
प्रोजेक्ट नई किरण के सदस्यगण: श्री रामप्रकाश सिंह, डॉ0 पूनम गुप्ता, श्रीमती कंचन मिश्रा
इन सभी के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया।
📌 “प्रोजेक्ट नई किरण” बिखरे परिवारों को एक सूत्र में जोड़ने और समाज में सौहार्द एवं विश्वास का वातावरण निर्मित करने का सशक्त माध्यम बन रहा है।
