✳️ कानपुर जोन की 27वीं अन्तर जनपदीय पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर (महिला एवं पुरुष) प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ - Aaj Tak Media

✳️ कानपुर जोन की 27वीं अन्तर जनपदीय पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर (महिला एवं पुरुष) प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ

दिनांक : 05 नवम्बर 2025
जनपद : कानपुर देहात

पुलिस उपमहानिरीक्षक हरीश चन्दर (IPS) ने किया उद्घाटन, खिलाड़ियों में उत्साह का संचार

कानपुर जोन की 27वीं अन्तर जनपदीय पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर (महिला एवं पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष-2025 का भव्य शुभारम्भ पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, श्री हरीश चन्दर (आई.पी.एस.) द्वारा आज पुलिस लाइन ग्राउण्ड, कानपुर देहात में किया गया।
यह तीन दिवसीय आयोजन (05 से 07 नवम्बर 2025 तक) पुलिस बल में खेल भावना, अनुशासन, टीमवर्क एवं शारीरिक दक्षता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

उद्घाटन समारोह के दौरान श्री हरीश चन्दर (आई.पी.एस.) ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि –

“खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मानसिक दृढ़ता, नेतृत्व क्षमता एवं अनुशासन का भी विकास करते हैं। पुलिस बल में ऐसे आयोजन टीम भावना को सशक्त बनाते हैं।”

उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं और प्रतियोगिता के औपचारिक शुभारम्भ की घोषणा की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, क्षेत्राधिकारी लाइन्स, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर सहित जनपद के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में कानपुर जोन के कुल 09 जनपदों की पुरुष एवं महिला टीमें भाग ले रही हैं —
👉 पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर
👉 कानपुर देहात
👉 इटावा
👉 कन्नौज
👉 औरैया
👉 फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद)
👉 झाँसी
👉 जालौन
👉 ललितपुर

उद्घाटन समारोह में सभी टीमों ने अनुशासित एवं प्रभावशाली मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में कानपुर देहात पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply