जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में एनजीटी निर्देशों के अनुपालन हेतु बैठक — तालाबों से अतिक्रमण हटाने, जल संरक्षण व सौंदर्यीकरण पर जोर - Aaj Tak Media

जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में एनजीटी निर्देशों के अनुपालन हेतु बैठक — तालाबों से अतिक्रमण हटाने, जल संरक्षण व सौंदर्यीकरण पर जोर

समाचार:
कानपुर देहात, 11 नवंबर 2025।
मा० राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी), नई दिल्ली द्वारा मेघराज सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य प्रकरण में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार, कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई।
बैठक का उद्देश्य जनपद में स्थित तालाबों से अतिक्रमण हटाने, घरेलू मल-जल की रोकथाम और सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना था।

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जनपद के सभी तालाबों की स्थिति का तहसीलवार सर्वेक्षण शीघ्र पूरा किया जाए और उनकी सूची तैयार कर स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमणों को तत्काल हटाने की कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में तालाबों की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य नगर निकायों द्वारा और ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्य जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से कराया जाए।

जिलाधिकारी ने आगे निर्देश दिए कि जिन तालाबों की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो चुका है, उनकी जल गुणवत्ता (Water Quality) की जांच प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा की जाए।
प्राप्त रिपोर्ट को संकलित कर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए ताकि आगे की कार्यवाही समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जा सके।

जिलाधिकारी कपिल सिंह ने कहा कि तालाब केवल जल संचयन के साधन नहीं, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन के प्रतीक हैं। अतः इनके संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए प्रत्येक विभाग को गंभीरता व जिम्मेदारी से कार्य करना होगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, जनपद के सभी उपजिलाधिकारी, स्थानीय निकायों के अधिशासी अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, मत्स्य अधिकारी, एवं क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनजीटी के आदेशों के शत-प्रतिशत अनुपालन को सुनिश्चित करते हुए जनपद के सभी तालाबों को स्वच्छ, सुरक्षित और सौंदर्यीकृत बनाया जाए, ताकि आने वाले समय में कानपुर देहात जल संरक्षण के क्षेत्र में एक आदर्श जनपद के रूप में स्थापित हो सके।

Leave a Reply