जनपद कानपुर देहात | दिनांक – 06 नवम्बर 2025
सूचना विभाग प्रकाशनार्थ
कानपुर नगर और कानपुर देहात की टीमें पहुँचीं पुरुष वर्ग के फाइनल में
महिला वॉलीबाल में कानपुर देहात ने जीती चल वैजयन्ती
कानपुर जोन की 27वीं अन्तर जनपदीय जोनल पुलिस वॉलीबाल क्लस्टर (महिला/पुरुष) एवं सेपक टकरा प्रतियोगिता वर्ष 2025 का आयोजन जनपद कानपुर देहात के पुलिस लाइन ग्राउंड में दिनांक 05 नवम्बर से 07 नवम्बर 2025 तक किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, कन्नौज, औरेया, फतेहगढ़, झांसी, जालौन एवं ललितपुर जनपदों की पुलिस टीमों ने प्रतिभाग किया।
आज दिनांक 06 नवम्बर 2025 को प्रातः 9 बजे से प्रतियोगिता के मैच आरंभ हुए, जिनके परिणाम निम्न रहे —
🔹 पुरुष वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता परिणाम :
1️⃣ प्रथम सेमीफाइनल – कानपुर नगर बनाम जालौन — कानपुर नगर विजयी होकर फाइनल में प्रवेश।
2️⃣ द्वितीय सेमीफाइनल – कानपुर देहात बनाम कन्नौज — कानपुर देहात विजयी होकर फाइनल में प्रवेश।
🔹 महिला वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता परिणाम :
फाइनल मैच कानपुर नगर बनाम कानपुर देहात के मध्य खेला गया, जिसमें कानपुर देहात की टीम विजयी रही और चल वैजयन्ती अपने नाम की।
🔹 महिला वर्ग सेपक टकरा प्रतियोगिता परिणाम :
फाइनल मैच कानपुर देहात बनाम कानपुर नगर के बीच खेला गया, जिसमें कानपुर नगर की टीम विजयी रही और चल वैजयन्ती अपने नाम की।
📅 कल दिनांक 07 नवम्बर 2025 को सायं 4:00 बजे पुरुष वर्ग वॉलीबाल का फाइनल मैच खेला जाएगा।
यह मैच जनपद कानपुर नगर और कानपुर देहात की टीमों के मध्य होगा, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
सभी को इस अवसर पर सादर आमंत्रण।
