पीआईए की उड़ानें अब भी धरती पर: 18वें दिन भी इंटरनेशनल फ्लाइट्स ठप! - Aaj Tak Media

पीआईए की उड़ानें अब भी धरती पर: 18वें दिन भी इंटरनेशनल फ्लाइट्स ठप!

संवाददाता, इस्लामाबाद (एविएशन डेस्क)

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सोमवार को लगातार 18वें दिन रद्द रहीं। ईंधन संकट, सुरक्षा चिंताएँ और वित्तीय कंगाली ने एयरलाइंस को घुटनों पर ला दिया है।

क्या बंद है?

  • दुबई, दम्माम, पेशावर, क्वेटा से कोई फ्लाइट नहीं
  • जेद्दा, रियाद, मस्कट की उड़ानें अनिश्चित
  • कराची-इस्लामाबाद घरेलू रूट भी प्रभावित

यात्रियों का हाहाकार

  • हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे
  • उमराह जाने वाले सबसे ज्यादा परेशान
  • 90% अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द

क्यों हुआ ऐसा?

  • ईंधन सप्लाई पर PSO का कड़ा रुख
  • सुरक्षा ऑडिट में फेल
  • कर्मचारियों को 3 महीने से वेतन नहीं
  • सरकार से कोई राहत पैकेज नहीं

“हमारे पास पैसा नहीं, ईंधन नहीं, भरोसा नहीं।” — पीआईए प्रवक्ता

कब तक चलेगा संकट?

  • 31 दिसंबर तक कोई राहत नहीं
  • निजीकरण प्रक्रिया रुकी
  • कर्मचारी हड़ताल की धमकी

(रिपोर्ट: एविएशन न्यूज़ नेटवर्क)

Leave a Reply