संवाददाता, कुमामोटो (ब्यूरो रिपोर्ट)
भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने जापान मास्टर्स सुपर 500 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 4,75,000 डॉलर इनामी इस टूर्नामेंट में दोनों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर भारत की उम्मीदें जगाई हैं।
लक्ष्य सेन की आसान जीत
लक्ष्य सेन ने प्री-क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के जॉर्जिया पॉपोव को 21-15, 21-18 से हराया।
- मैच कम समय में खत्म
- 2023 विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता
- पहली बार जापान में क्वार्टर फाइनल
प्रणय का रोमांचक मुकाबला
एचएस प्रणय ने विश्व नं. 25 कोडाई नाराओका (जापान) को 21-19, 18-21, 21-17 से हराया।
- 3 गेम तक चला संघर्ष
- ओलंपिक क्वालीफिकेशन में मजबूत दावेदारी
- 2023 विश्व चैंपियनशिप में भी कांस्य
क्वार्टर फाइनल में आज टक्कर
- लक्ष्य सेन vs लिन चुन यी (ताइवान)
- एचएस प्रणय vs एंडर्स एंटोनसेन (डेनमार्क)
भारत की उम्मीद
अगर दोनों सेमीफाइनल में पहुँचे तो 2019 के बाद पहली बार दो भारतीय सेमीफाइनल में। खिताब जीता तो 12 साल बाद जापान में भारतीय चैंपियन!
“हम फिट हैं, फॉर्म में हैं। खिताब ही मकसद है।” — लक्ष्य सेन
(रिपोर्ट: जेएनएन स्पोर्ट्स)
