पोर्टिमाओ ग्रां प्री: बेज़ेकी ने उड़ाई धूल, 25 लैप्स में छोड़ा सबको पीछे! - Aaj Tak Media

पोर्टिमाओ ग्रां प्री: बेज़ेकी ने उड़ाई धूल, 25 लैप्स में छोड़ा सबको पीछे!

संवाददाता, पोर्टिमाओ (पुर्तगाल) (मोटोजीपी डेस्क)

डुकाटी लेनोवो टीम के इटालियन राइडर मार्को बेज़ेकी ने पोर्टिमाओ ग्रां प्री में धमाकेदार जीत दर्ज की! 25 लैप्स की रेस में उन्होंने पोल पोजीशन से शुरूआत कर चैंपियनशिप लीडर को भी पीछे छोड़ दिया।


रेस हाइलाइट्स

पोजीशन राइडर टीम टाइम गैप
1st मार्को बेज़ेकी डुकाटी
2nd जॉर्ज मार्टिन प्रामैक डुकाटी +1.2 सेकंड
3rd फ्रांसेस्को बग्नाइया डुकाटी +3.8 सेकंड

बेज़ेकी का कमाल

  • पोल से स्टार्ट
  • लैप 1 में ही लीड
  • 46 सेकंड की बढ़त बनाई
  • बेस्ट लैप टाइम: 1:38.921

“ये मेरी अब तक की सबसे परफेक्ट रेस थी। बाइक, टायर्स, सब कुछ परफेक्ट चला!”मार्को बेज़ेकी (पोडियम पर)

Leave a Reply