अतिक्रमण हटाने, ओवरस्पीडिंग रोकने और सड़क संकेतक लगाने पर भी जोर
जालौन, 14 नवंबर 2025।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित कर सड़क सुरक्षा से जुड़े विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लापरवाही पाए जाने पर कई विभागों को कड़े निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी ने बताया कि एनएचएआई मार्ग अभी तक गड्ढामुक्त नहीं हुए हैं तथा कई स्थानों पर अवैध कट भी बंद नहीं कराए गए हैं, जो गंभीर लापरवाही है। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि सड़क किनारे की झाड़ियों की समयबद्ध छटाई न होने पर अगले आदेश तक वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
सभी मार्गों पर सांकेतिक बोर्ड (Signage) एक सप्ताह के भीतर लगाए जाने होंगे।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को आदेश दिया कि शहर में जहाँ भी अतिक्रमण है, उसे तुरंत हटाया जाए। नगर मजिस्ट्रेट, सीओ और नगर पालिका को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने एसडीएम व एआरटीओ को निर्देशित किया कि निम्न उल्लंघनों पर विशेष अभियान चलाया जाए—
-
रॉन्ग साइड ड्राइविंग
-
ओवर स्पीड
-
ड्रिंक एंड ड्राइव
-
बिना हेलमेट/सीट बेल्ट
-
मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन चलाना
उल्लंघनकर्ताओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीओ सिटी अर्चना सिंह, अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना, अधिशासी अभियंता सीडी प्रथम सुनील कुमार, एआरटीओ राजेश कुमार सहित कई संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
