जालौन के पुलिस अधीक्षक ने कोंच क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण - Aaj Tak Media

जालौन के पुलिस अधीक्षक ने कोंच क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

जुमा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न, पुलिस बल को दिए आवश्यक निर्देश**

जालौन।
जनपद में सुरक्षा, शांति एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जालौन ने आज कोतवाली कोंच क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत जायजा लिया। मौके पर उन्होंने तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

शुक्रवार की जुमा की नमाज़ को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखी गई थी। पुलिस अधीक्षक ने सभी ड्यूटी प्वाइंट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को सतर्कता और अनुशासन के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जनपद में अमन-चैन बनाए रखने के लिए पुलिस हमेशा सक्रिय और सतर्क रहेगी तथा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Leave a Reply