उरई (जालौन), 19 नवंबर 2025। वांछित और वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, कोतवाली उरई पुलिस टीम को आज एक और सफलता मिली है।
पुलिस ने वारंटी अभियुक्त आनंद पुत्र मोहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आनंद कोतवाली उरई थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले का निवासी है।
गिरफ्तारी के बाद, उरई पुलिस ने संबंधित कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में लंबित मामलों के अभियुक्तों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए सक्रिय रूप से जारी है।
