जनपद: जालौन
दिनांक: 31 अक्टूबर 2025
सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ
लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद जालौन में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। यह दौड़ पुलिस लाइन से टाउन हॉल तक निकाली गई, जिसने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मा. विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं सैकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
“रन फॉर यूनिटी” में युवाओं, स्कूली छात्रों और महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। दौड़ के दौरान “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “जय सरदार पटेल” के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
अपने संबोधन में मा. विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि “सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता की मजबूत नींव रखी। उनके आदर्श आज भी राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा हैं।”
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि “इस प्रकार के आयोजन राष्ट्र भावना को सशक्त करते हैं और समाज में आपसी सौहार्द को प्रोत्साहित करते हैं।”
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन से टाउन हॉल तक लगभग तीन किलोमीटर लंबी ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया, जिसमें जनसामान्य, अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।”
उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।
