ओवररेटिंग पर सख्त DM: किसान दिवस में खाद की दरें तय, ₹1350 में मिलेगी DAP, किसानों की समस्याओं पर त्वरित समाधान के निर्देश - Aaj Tak Media

ओवररेटिंग पर सख्त DM: किसान दिवस में खाद की दरें तय, ₹1350 में मिलेगी DAP, किसानों की समस्याओं पर त्वरित समाधान के निर्देश

जालौन, 19 नवंबर 2025। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और विभागीय अधिकारियों को उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए सख्त निर्देश दिए।


💰 खाद की दरों पर DM का कड़ा संदेश

जिलाधिकारी ने किसानों को उर्वरक (खाद) की बिक्री में हो रही लूटपाट को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में खाद की बिक्री निर्धारित दरों पर ही की जाए।

  • डी.ए.पी. (DAP): ₹1350 रुपये प्रति बोरी।

  • एन.पी.के. 20:20:0:13: ₹1550 रुपये प्रति बोरी।

  • एन.पी.के. 12:32:16: ₹1850 रुपये प्रति बोरी।

  • एन.पी.के. 10:26:26: ₹1900 रुपये प्रति बोरी।

  • एस.एस.पी. (SSP): ₹565 रुपये प्रति बोरी।

डीएम ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि ओवररेटिंग करते पाए जाने वाले किसी भी दुकानदार का लाइसेंस तत्काल निरस्त किया जाएगा तथा संबंधित अधिकारी पर भी सख्त कार्रवाई होगी।

🎯 समस्याओं का त्वरित निराकरण और योजना समीक्षा

किसान दिवस के दौरान किसानों ने मुख्य रूप से विद्युत आपूर्ति, सिंचाई व्यवस्था और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं, जिन पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश जारी किए।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि यह योजना सौ आकांक्षी कृषि जनपद की उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। उन्होंने किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधाएं, ऋण उपलब्धता, भंडारण व्यवस्था और आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान दिवस में प्रस्तुत प्रत्येक समस्या का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी किसान को अनावश्यक परेशानी न हो।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, उप कृषि निदेशक एसके उत्तम, तथा किसान संगठनों से बलराम सिंह लम्बरदार (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भा.कि.यू.), साहब सिंह चौहान (प्रांत अध्यक्ष, भा.कि.संघ, उ.प्र.), और सूर्यनायक (जिलाध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा) आदि किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply