मतदाता पुनरीक्षण में कोई ढिलाई नहीं: DM ने 10 दिन तक अवकाश रद्द किया, बीएलओ को समय पर उपस्थिति के सख्त निर्देश - Aaj Tak Media

मतदाता पुनरीक्षण में कोई ढिलाई नहीं: DM ने 10 दिन तक अवकाश रद्द किया, बीएलओ को समय पर उपस्थिति के सख्त निर्देश

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कपिल सिंह ने आज माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR 2025) की समीक्षा की। उन्होंने इस अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य में शत-प्रतिशत शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए।

  • नो अवकाश: डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी 10 दिनों तक एसआईआर कार्यों से संबंधित किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा।

  • बीएलओ अनिवार्यता: सभी बीएलओ को प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे तक कार्य क्षेत्र में पहुंचकर 10:00 बजे कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। उनकी भौतिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु 10:00 बजे, 2:00 बजे तथा 6:00 बजे उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य किया गया है।

  • जन अपील: जिलाधिकारी ने जनपद की समस्त जनता से अपील की कि वे लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए अपने क्षेत्र के बीएलओ एवं बीएलए से शीघ्र संपर्क कर सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएं और एसआईआर फॉर्म समय से जमा करें। उन्होंने चेताया कि समय सीमा के बाद कोई भी दावा/आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

  • जनसंपर्क केंद्र: कार्य की निगरानी व जनसुविधा के लिए जिला कांटेक्ट सेंटर का नम्बर 05111-297056 पुनः अवगत कराया गया, जिस पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

2️⃣ 🌾 रबी गोष्ठी में जैविक खेती पर जोर: जैव उर्वरकों से 20% तक उपज बढ़ाएं किसान, पराली जलाने पर ₹30 हजार तक जुर्माने की चेतावनी

जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन में आज विकास खंड अकबरपुर में रबी गोष्ठी और कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

  • उपज वृद्धि: कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि किसान भाई जैव उर्वरकों का प्रयोग करके अपनी उपज 15 से 20% तक बढ़ा सकते हैं तथा रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम करके गोबर की खाद और हरी खाद का प्रयोग करें।

  • पराली प्रबंधन: किसानों को चेताया गया कि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) द्वारा पराली जलाना अपराध माना गया है, और ऐसा करने पर ₹5000 से लेकर ₹30,000 रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा। सलाह दी गई कि पराली को मिट्टी में पलटाकर खाद बनाएँ या गौशाला में दान करें।

  • उपस्थिति: गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख आशीष मिश्रा सहित सैकड़ों किसान और कृषि विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

3️⃣ 🕵️ उर्वरक विक्रेताओं पर शिकंजा: रेट बोर्ड व स्टॉक बोर्ड न मिलने पर मैथा के 3 विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी

जिला कृषि अधिकारी डॉ0 उमेश कुमार गुप्ता द्वारा आज जनपद की विभिन्न उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कई अनियमितताएं पाए जाने पर तीन उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

  • अनियमितताएं: चन्देल खाद भण्डार लालपुर मैथा और श्री कामदगिरि खाद भण्डार लालपुर शिवराजपुर में स्टॉक बोर्ड, रेट बोर्ड और अद्यतन अभिलेख नहीं पाए गए, जिसके कारण इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

  • दुकान बंद: शुक्ला खाद भण्डार लालपुर शिवराजपुर निरीक्षण के समय बन्द पाया गया, जिस पर नोटिस चस्पा नहीं था, अतः इसे भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

  • नमूना जांच: कुशवाहा खाद परसौली मैथा और श्री कामदगिरि खाद भण्डार लालपुर शिवराजपुर से डीएपी, एनपीके और सल्फर के नमूने ग्रहित किए गए।

  • निर्देश: सभी उर्वरक विक्रेताओं को रेट एवं स्टॉक बोर्ड को अद्यतन रखने, और किसानों को खतौनी के अनुसार पीओएस मशीन पर आधार ऑथेंटिकेशन के द्वारा ही उर्वरक का निर्धारित दर पर वितरण करने का निर्देश दिया गया है। उल्लंघन करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

  • आपूर्ति: इफको की रैक कानपुर नगर में लगी, जिससे जनपद को 667 मीट्रिक टन DAP और 400 मीट्रिक टन NPK प्राप्त हुई, जिसे विभिन्न केंद्रों पर भेजा जा रहा है।

4️⃣ 🎓 युवाओं को करियर मार्गदर्शन: नेहरू इंटर कॉलेज गजनेर में काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित

जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा आज नेहरू इंटर कॉलेज, गजनेर में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।

  • मार्गदर्शन: काउंसलर रामजी, सारथी शिविर अकादमी, काकादेव कानपुर के द्वारा छात्र-छात्राओं को इंटरमीडिएट के बाद चयन किए जाने हेतु विभिन्न विषयों और उनमें उपलब्ध रोजगार/स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की गई।

  • उपस्थिति: कार्यशाला में सेवायोजन कार्यालय के स्टाफ अनुज यादव, विनोद कुमार सहित प्रधानाचार्य राजेश सिंह और अध्यापकगण का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply