S.I.R फॉर्म भरने में भी एलओ से ली जानकारी: श्रमिक नेता चौधरी सरनाम सिंह - Aaj Tak Media

S.I.R फॉर्म भरने में भी एलओ से ली जानकारी: श्रमिक नेता चौधरी सरनाम सिंह

कानपुर देहात। समाजवादी पार्टी के जुझारू नेता और पूर्व पालिकाध्यक्ष चौधरी सरनाम सिंह ने भी 2021 सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले के खिलाफ चल रहे एसआईआर (S.I.R) फॉर्म अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने खुद फॉर्म भरवाते समय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की बी सर्टिफिकेट देने वाले एलओ (असिस्टेंट लेबर कमिश्नर) से जानकारी ली और फॉर्म में पूरी डिटेल भरी।

चौधरी सरनाम सिंह ने कहा “जो लोग पेपर लीक करके नौकरी लेकर हमारे बच्चों का हक मार रहे हैं, उनकी पूरी डिटेल निकालकर फॉर्म में भर रहा हूँ। एलओ साहब से ही पूछ-पूछकर लिखवाया कि इन्होंने किन-किन प्रत्याशियों को बी सर्टिफिकेट दिया था। ये लोग वोटर लिस्ट में भी घुस आए हैं। अब इनकी खैर नहीं।”

उन्होंने चेतावनी दी कि “हम लोग एक-एक करके सबकी पोल खोलेंगे। घोटालेबाजों को नौकरी से लेकर वोटर लिस्ट से भी बाहर निकलवाएंगे। जो बच्चे मेहनत करके रह गए, उन्हें न्याय दिलवाकर ही दम लेंगे।”

चौधरी सरनाम सिंह ने जिले भर के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग एसआईआर फॉर्म भरें और घोटालेबाजों के नाम-पते उजागर करें।

कानपुर देहात में अब श्रमिक नेता भी मैदान में कूद पड़े हैं। एसआईआर का तूफान और तेज हो गया है!

Leave a Reply