मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान तेज: कालपी में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने बूथों का निरीक्षण किया, घर-घर बांटे एसआईआर फॉर्म - Aaj Tak Media

मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान तेज: कालपी में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने बूथों का निरीक्षण किया, घर-घर बांटे एसआईआर फॉर्म

कालपी (जालौन), 21 नवंबर 2025। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जनपद जालौन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2025 (SIR) कार्यक्रम में तेजी आई है। कल (गुरुवार) को एसडीएम मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी और नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला ने कालपी क्षेत्र के दर्जनों बूथों का निरीक्षण किया।

🔑 घर-घर प्रपत्र वितरण का कार्य

अधिकारियों ने इस दौरान एसआईआर (SIR) कार्यक्रम के तहत घर-घर प्रपत्र वितरित किए जाने के कार्य का जायजा लिया और बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए।

  • एसडीएम का निरीक्षण: एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने कोंच व महेवा ब्लॉकों के ग्रामों में घूम-घूम कर बूथों का निरीक्षण किया और बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए।

  • तहसीलदार का निरीक्षण: तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी ने चरखी, सिमरा, बहुआ, तिगरा, रिनियां, कैंदौर, बरसैला, खैरेई, हरय पुर, महेवा आदि बूथों का निरीक्षण किया।

  • नायब तहसीलदार का निरीक्षण: नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला ने भी कोंच, लम्हसर, वरही, तिरही, सुजानपुर, बबौनी, बागी, उदयपुर, मटरा आदि स्थानों के बूथों का निरीक्षण किया।

📜 शत-प्रतिशत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश

सभी अधिकारियों ने लेखपालों के साथ निरीक्षण किया और बीएलओ को निर्देश दिए:

  • शत-प्रतिशत संपर्क: समस्त बीएलओ को मतदान स्थल के मतदाताओं से संपर्क करते हुए प्रत्येक मतदाता को दो प्रतियों में प्रपत्र उपलब्ध कराने को कहा गया।

  • सक्रियता: सभी बीएलओ को प्रपत्र वितरण और संग्रह का कार्य सक्रियता से करने का निर्देश दिया गया।

  • सूचना: यदि कोई घर बंद हो, तो बाहर सूचना वाला ‘पर्ची’ (स्लिप) चिपकाने के निर्देश दिए गए।

जालौन जिले की 322 बूथों में एसआईआर (SIR) कार्यक्रम पूरी गतिशीलता से शुरू हो चुका है। अधिकारियों ने जनता से भी सहयोग की अपील की है ताकि मतदाता सूची त्रुटिरहित बन सके।

Leave a Reply