शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं-उपजिलाधिकारी मनोज - Aaj Tak Media

शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं-उपजिलाधिकारी मनोज

 

कालपी /जालौन पुलिस उपाध्यक्ष नायब तहसीलदारो की उपस्थिति एवं उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में संपूर्ण तहसील दिवस आयोजित किया गया वही कुल 13 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायत प्रस्तुत कर निस्तारण किए जाने की मांग उठाई मौके में दो शिकायतों का निस्तारण किया गया।

सोमवार दिन तहसील कालपी सभागार में आयोजित दिवस पर उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने मौजूद अधिकारियों से कहा कि फरियादियों के द्वारा जो आज शिकायत प्रस्तुत की गई है उन शिकायतों से संबंधित अधिकारी तहसील की पटल से शिकायतों को प्राप्त कर मौके में जाकर गुणवत्ता परक तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही को मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा दिवस पर फरियादियों में ग्राम आटा निवासी श्री राम पुत्र रामसेवक ने शिकायत प्रस्तुत करके अवगत कराया की मकान के जूझ भाग में छत के ऊपर निर्माण किया जा रहा था वही विपक्षी निर्माण करने में व्यवधान डाल रहा है विपक्षी को रोके जाने की मांग की ग्राम उदनपुर निवासनी सुरजी पत्नी जगराम में शिकायत प्रस्तुत कर अवगत कराया कि पंजीकृत बैनामा आराजी नंबर पर विपक्षी कब्जा किए हुए हैं कब्ज़ा हटाए जाने की मांग की आदि फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायत प्रस्तुत कर निस्तारण की गुहार लगाई मौके में सीओ अवधेश कुमार सिंह नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला नायब तहसीलदार मुकेश कुमार पालिका ईओ अवनीश कुमार शुक्ल विद्युत सहायक अभियंता धर्मेंद्र सिंह जल संस्थान के अवर अभियंता बासिदअली पालिका अवर अभियंता प्रवीण कुमार मौर्य नगर शिक्षा अधिकारी रघुनाथ चौधरी पूर्तिनिरीक्षक सुशील कुमार राजस्व निरीक्षक हरेंद्र सिंह राजस्व निरीक्षक प्रमोद द्विवेदी जल निगम से सिद्धनाथ त्रिपाठी कोतवाली कालपी उप निरीक्षक बलवान सिंह आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply