टोक्यो/नई दिल्ली, 21 नवंबर 2025। भारत की स्टार राइफल शूटर महित संधू ने टोक्यो में चल रहे 25वें समर डेफलिंपिक्स (Summer Deaflympics) में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। यह इस टूर्नामेंट में उनका तीसरा पदक है।
🎯 वर्ल्ड डेफ रिकॉर्ड तोड़ने के करीब
-
स्पर्धा: 50 मीटर राइफल प्रोन (Prone) स्पर्धा।
-
प्रदर्शन: महित संधू ने क्वालिफिकेशन में वर्ल्ड डेफ रिकॉर्ड भी तोड़ा और फाइनल में 246.1 अंक के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया।
-
स्वर्ण पदक: चेक गणराज्य की एलिसा स्वोबोदोवा ने 247.2 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता।
-
पोजीशन: महित संधू फाइनल में पहले 14 शॉट्स के बाद चौथे स्थान पर थीं, लेकिन अगले दो शॉट्स की सीरीज में उन्होंने यूक्रेन की वायलेंटी लिकोवा को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर जगह बनाई और 20 शॉट्स तक इस पोजीशन को बनाए रखा।
भारत की नताशा जोशी भी फाइनल में थीं, लेकिन शूट-ऑफ के बाद वह आठवें स्थान पर रहीं।
महित संधू का यह रजत पदक डेफलिंपिक्स में भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
