कानपुर देहात, 21 नवंबर 2025। जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन में और मिशन शक्ति 5.0 की कार्ययोजना के तहत कल (21 नवंबर) को पुखरायां क्षेत्र में ‘ऑपरेशन मुक्ति’ अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य बाल श्रम जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति जनजागरूकता फैलाना और बाल श्रमिकों का रेस्क्यू करना था।
🛠️ चार प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई
जिला प्रोबेशन अधिकारी और सहायक श्रमायुक्त के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने पुखरायां क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी की और बाल श्रमिकों का चिन्हांकन किया।
निम्नलिखित नियोजकों के विरुद्ध बाल श्रम कराने के आरोप में कार्रवाई की गई:
-
मैसर्स यश गारमेंटस, पुखरायां
-
चांद गारमेंटस, सुभाष नगर मेन रोड, पुखरायां
-
अंकित क्लाथ हाउस
-
विजय कृषि यंत्र रिपेयर्स एंड बोरिंग मशीन, पुखरायां
📢 जागरूकता और हेल्पलाइन का प्रचार
संयुक्त टीम ने क्षेत्र में मौजूद आमजन को बाल श्रम के दुष्परिणामों और कानूनी प्रावधानों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। लोगों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया।
इस अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरविंद सोनकर, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ओझा, चाइल्ड हेल्पलाइन से परियोजना समन्वयक रिचा तिवारी, और पुलिस विभाग की एएचटीयू (Anti-Human Trafficking Unit) टीम के प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
