‘डेडलाइन बढ़ाई जाए’, वाराणसी में तोड़फोड़ को राजनीतिक विचार देने की मांग
संवाददाता (लखनऊ)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के संबंध में समय को और बढ़ाने की मांग की है।
SIR पर मुख्य मांगें:
-
डेडलाइन बढ़ाने की मांग: सपा प्रमुख ने कहा कि जिस समय सबसे ज्यादा शादियां होती हैं, उस समय उत्तर प्रदेश में SIR चल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें SIR से कोई एतराज नहीं है, लेकिन इसकी डेडलाइन बढ़ाई जानी चाहिए।
-
वोटर आईडी कार्ड: अखिलेश यादव ने कहा कि वोटर आईडी कार्ड ऐसा बनाया जाना चाहिए जिसका डुप्लीकेट न बनाया जा सके और न ही कोई फर्जीवाड़ा हो सके।
-
विपक्षी दलों का प्रयास: उन्होंने सभी विपक्षी दलों से मिलकर यह प्रयास करने का आह्वान किया कि मतदाता सूची को खोल किया जाए, क्योंकि भाजपा वही खेल करना चाहती है जो बिहार में देखने को मिला।
-
RJD का उदाहरण: उन्होंने बिहार में राजद (RJD) को सबसे ज्यादा वोट काटने के लिए भी भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।
अन्य राजनीतिक मुद्दे:
-
वाराणसी तोड़फोड़ का विरोध: लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने वाराणसी के ऐतिहासिक दालमंडी क्षेत्र में हुई तोड़-फोड़ को विपक्षी द्वारा विरोधियों को कमजोर करने का राजनीतिक विचार करार दिया। उन्होंने इसकी तत्काल रोकथाम की मांग की।
-
पुनरीक्षण पर सवाल: अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में जो खेल विशेष गहन पुनरीक्षण ने किया है, वह पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और अन्य जगह पर अब नहीं हो पाएगा।
-
PIP (Photo Identity Proof) पर टिप्पणी: उन्होंने कहा कि सीईसी (मुख्य चुनाव आयुक्त) की तरह पहचान पत्र (PIP) पहनकर भाजपा को चुनाव रोकना चाहिए।
