फर्रुखाबाद। बरेली-इटावा हाइवे पर शनिवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद उससे भी भयानक हादसा हो गया। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों बाइकों को रौंद डाला। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का पूरा मंजर
- रात करीब 1 बजे कायमगंज-कन्नौज मार्ग पर हथपुर चौराहे के पास दो बाइकें आमने-सामने भिड़ गईं
- दोनों बाइकें सवारियाँ सहित सड़क पर गिर गईं
- पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक चालक ने ब्रेक तक नहीं लगाया और सभी को कुचलते हुए निकल गया
मृतक और घायल
- मृतक: अमन निषाद (20), जहानगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला
- गंभीर घायल: जावेद, शाहरुख और एक अन्य युवक (सभी की हालत नाजुक, लोहिया अस्पताल में भर्ती)
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुँचाया।
ट्रक चालक मौके से फरार है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। हादसे के बाद हाइवे पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा।
शादी-ब्याह का सीजन, सड़क पर खुशियाँ लौटते युवकों की जिंदगियाँ अचानक खत्म। सड़क सुरक्षा का यह दर्दनाक सबक फिर एक परिवार को उजाड़ गया। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति और घायलों को जल्द स्वास्थ्य प्रदान करें।
