राष्ट्रीय राजमार्ग के आटा टोल प्लाजा पर लगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर - Aaj Tak Media

राष्ट्रीय राजमार्ग के आटा टोल प्लाजा पर लगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा के तहत चालकों/परिचालकों का स्वास्थ्य और मधुमेह परीक्षण कराया

उरई, दिनांक 26 नवंबर 2025 (सू०वि०)

जनपद जालौन में राष्ट्रीय राजमार्ग के आटा टोल प्लाजा पर, यातायात माह नवंबर 2025 के अंतर्गत और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर परिवहन विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाया गया।

शिविर का विवरण

  • सहभागी: शिविर में 67 चालक लाइसेंस के आवेदकों/अन्य चालकों/परिचालकों ने भाग लिया।

  • जांच: उपस्थित सभी चालकों के स्वास्थ्य, नेत्र और मधुमेह (शुगर) की जाँच नेत्र एवं पैथोलॉजी चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई।

  • परामर्श: जिन लोगों में स्वास्थ्य संबंधी कमी पाई गई, उन्हें तुरंत चिकित्सीय परामर्श हेतु सलाह दी गई।

उपस्थित अधिकारी और टीम

शिविर में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री राजेश कुमार (प्रथम दल), वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ कालपी डॉ. हरीचरण, परियोजना प्रमुख श्री उत्तम सिंह, प्रबंधक इंगलेश शर्मा, श्री अंकेश श्रीवास्तव, सुरक्षा प्रबंधक श्री इरफान और घटना प्रबंधन टीम मौजूद रही।

सुरक्षित परिवहन पर जागरूकता

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री राजेश कुमार ने शिविर में उपस्थित चालकों को सुरक्षित परिवहन के बारे में विस्तृत जानकारी दी और निम्नलिखित अपील की:

  • वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

  • नशे की हालत में वाहन न चलाएँ।

  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।

  • ओवर स्पीड में वाहन न चलाएँ।

  • दुर्घटना में घायलों की सहायता करें।

  • क्षमता से अधिक माल और सवारियाँ न ढोएँ।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्वस्थ शरीर और सड़क सुरक्षा के नियमों की जागरूकता से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश और पहल

  • वाहनों को अपनी लाइन पर संचालित करें।

  • वाहन को रोकते समय साइड इंडिकेटर का प्रयोग कर सुरक्षित स्थान पर यात्रियों को उतारें।

  • अनाधिकृत तरीके से वाहनों को ढाबों पर खड़ी न करें और यात्रियों को असुविधा न हो, इसका ध्यान रखें।

  • रिफ्लेक्टर टेप: श्री राजेश कुमार ने मार्ग पर विभिन्न प्रकार के वाहनों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर टेप भी लगवाए और यातायात नियमों की जानकारी दी।

टोल प्लाजा की नई पहल

आयोजकों ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविर आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे। इसके साथ ही, टोल प्लाजा द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत टोल प्लाजा पर ही दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के लिए प्राथमिक उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply