राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न - Aaj Tak Media

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

परिवार न्यायालय में प्री-लिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक विवादों के निस्तारण पर ज़ोर

उरई, दिनांक 26 नवंबर 2025 (सू०वि०)

आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत (13 दिसंबर 2025) को प्रभावी रूप से सफल बनाने और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में, आज अपरान्ह 04:30 बजे अनुश्रवण राष्ट्रीय लोक अदालत समिति की तृतीय बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता और उद्देश्य

  • अध्यक्षता: अध्यक्ष/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत परिवार न्यायालय श्री प्रवीण कुमार पाण्डेय, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, जालौन स्थान उरई।

  • उद्देश्य: लोक अदालत के सफल आयोजन, जन सामान्य तक प्रचार-प्रसार और विशेष रूप से दाम्पत्य एवं वैवाहिक विवादों का निस्तारण सुनिश्चित करना।

दिए गए निर्देश और समीक्षा

नोडल अधिकारी श्री प्रवीण कुमार पाण्डेय ने उपस्थित सदस्यों के कार्यों की समीक्षा की और निम्नलिखित निर्देश दिए:

  1. प्री-लिटिगेशन निस्तारण: परिवार कल्याण विशेषज्ञ, परामर्शदाता और सदस्य/मध्यस्थगण को दाम्पत्य संबंधी वादों को चिह्नित करने और सुलह वार्ता कराने का प्रयास करने का निर्देश दिया गया, ताकि ऐसे वादों को प्री-लिटिगेशन स्तर (मुकदमा पूर्व) पर ही निस्तारित किया जा सके।

  2. प्रचार-प्रसार: लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने एवं जन सामान्य तक उसके प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए।

सदस्यों द्वारा किए जा रहे प्रयास

  • परिवार कल्याण विशेषज्ञ सुश्री प्रियंका द्विवेदी और परामर्शदाता श्री के० के० प्रजापति ने बताया कि न्यायालय से प्राप्त पत्रावलियों में मीडियेशन कराया जा रहा है और नियत तिथियों पर प्रभावी वार्ता कर सुलह के लिए पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।

  • सदस्य/मध्यस्थगण श्री विनोद प्रकाश व्यास और श्रीमती सुलेखा सिंह ने बताया कि वे मोबाइल नंबर पर संपर्क करके और वर्चुअल वार्ता का प्रयास करके अधिक से अधिक वैवाहिक विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास कर रहे हैं।

अधिवक्ताओं का सहयोग

उपस्थित विद्वान अधिवक्तागण (श्रीमती नेहा निरंजन, सुरेश सिंह चौहान, संजीव कुमार दीक्षित आदि) ने भी आश्वासन दिया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु पक्षकारों को समझाने का प्रयास किया जाएगा।

उपस्थिति

बैठक में सदर मुंसरिम श्री काजी वसीम उल्ला, परामर्शदाता श्री के० के० प्रजापति एवं सदस्य/मध्यस्थ श्री विनोद प्रकाश व्यासश्रीमती सुलेखा सिह तथा विद्वान अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply