जालौन में हरिशंकरी पौधरोपण अभियान की समीक्षा बैठक, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
जालौन, 23 सितम्बर। विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बृहद वृक्षारोपण एवं हरिशंकरी पौधरोपण अभियान की समीक्षा की।
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा कराई जा रही जियो-टैगिंग की प्रगति पर चर्चा हुई। कुछ विभागों की स्थिति असंतोषजनक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की और तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि “पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं, उनकी सुरक्षा और संरक्षण सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।”
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत स्तर पर सभी पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, ताकि पौधे दीर्घकाल तक संरक्षित रह सकें।
उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को पौधों की सुरक्षा एवं पोषण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों को सख्त हिदायत दी कि पौधों को समय-समय पर पानी और पर्याप्त देखभाल मिले, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि किसी भी विभाग की लापरवाही सामने आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सरकार का अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है और इसमें सभी अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ जिम्मेदारी निभानी होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप, डीसी मनरेगा रामेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, जिला पंचायती राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, बीएसए चंद्र प्रकाश, सहायक निबंधक सहकारिता विजय प्रकाश वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।
