यातायात जागरूकता माह-2025 का समापन: नियमों के पालन हेतु दिलाई गई सामूहिक शपथ - Aaj Tak Media

यातायात जागरूकता माह-2025 का समापन: नियमों के पालन हेतु दिलाई गई सामूहिक शपथ

SP श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने कहा- नियम पालन स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा का प्रमुख आधार; बिना हेलमेट वालों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए

दिनांक: 30 नवंबर, 2025

जनपद कानपुर देहात

आज दिनांक 30.11.2025 को कस्बा अकबरपुर में स्थित पुल के नीचे “यातायात जागरुकता माह-2025” का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों, और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि और संबोधन

  • शुभारम्भ: कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

  • उपस्थिति: इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी (यातायात), प्रभारी निरीक्षक यातायात सहित पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

  • SP का संदेश: पुलिस अधीक्षक महोदया ने यातायात नियमों के पालन को जीवन रक्षक बताते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग से इनका अनुपालन करने का आह्वान किया।

समारोह के आकर्षण और पहल

  • क्विज प्रतियोगिता: यातायात नियमों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता समारोह का मुख्य आकर्षण रही। सही उत्तर देने वाले स्कूली बच्चों एवं नागरिकों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।

  • सामूहिक शपथ: पुलिस अधीक्षक महोदया के नेतृत्व में उपस्थित सभी अधिकारियों, बच्चों, और नागरिकों ने सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सामूहिक शपथ ली। शपथ के माध्यम से सभी ने सुरक्षित यातायात के नियमों का पालन करने का वचन लिया।

  • निःशुल्क हेलमेट वितरण (सराहनीय पहल): एक अनूठी और सराहनीय पहल के तहत, यातायात पुलिस द्वारा नियमित चेकिंग में जिन दो पहिया वाहन चालकों के पास हेलमेट नहीं पाए गए, उन्हें तत्काल चालान जारी करने के बजाय निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए।

यातायात माह के दौरान की गई कार्यवाही (01.11.2025 से 30.11.2025)

यातायात नियमों के प्रति अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु कानपुर देहात पुलिस द्वारा पूरे माह सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसका विवरण निम्नवत है:

विवरण संख्या / राशि
कुल चालान 5610
वसूला गया शमन शुल्क ₹1,00,25,600 (एक करोड़ पच्चीस हजार छह सौ रुपये)
सर्वाधिक चालान (बिना हेलमेट) 2747
तीन सवारी 412
बिना ड्राइविंग लाइसेंस 257
बिना सीटबेल्ट 97
नो-पार्किंग 630
सीज किए गए वाहन 81

Leave a Reply