राष्ट्रीय लोक अदालत: अधिकतम प्रकरणों के निस्तारण पर जिला जज का जोर - Aaj Tak Media

राष्ट्रीय लोक अदालत: अधिकतम प्रकरणों के निस्तारण पर जिला जज का जोर

संवाददाता – कानपुर देहात

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु आज न्यायालय परिसर स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला जज रवीन्द्र सिंह ने की।

बैठक में जिला जज ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को त्वरित, सुलभ और किफायती न्याय मिल सके। उन्होंने लंबित मामलों की श्रेणीवार सूची तैयार करने, निस्तारण योग्य प्रकरणों की पहचान करने तथा अधिकतम वादों को लोक अदालत में प्रस्तुत कराने के लिए संबंधित विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत विवादों के सौहार्दपूर्ण एवं पारस्परिक समाधान का अत्यंत प्रभावी माध्यम है। इसलिए न्यायालयीन बेंचों की व्यवस्था, दस्तावेज़ प्रबंधन, आवागमन, सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से सुव्यवस्थित रखा जाए। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभाग समन्वय बनाकर समय से पूर्व मामलों की समीक्षा पूर्ण करें, जिससे निस्तारण की संख्या को अधिकतम किया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी कपिल सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, नोडल अधिकारी रजत सिंह, रणविजय सिंह, पीठासीन अधिकारी/पारिवारिक न्यायालय कल्पना, सिविल जज सीनियर डिवीजन अर्चना तिवारी, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिमांशु कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, तथा स्वास्थ्य, राजस्व, परिवहन, विद्युत एवं बैंकिंग संस्थानों सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में जिला जज ने अपेक्षा व्यक्त की कि राष्ट्रीय लोक अदालत–2025 में कानपुर देहात जनपद अधिकतम मामलों के निस्तारण का लक्ष्य प्राप्त कर आमजन को राहत एवं न्याय प्रदान करेगा।

Leave a Reply