13 दिसंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु विभिन्न विभागों के साथ बैठक - Aaj Tak Media

13 दिसंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु विभिन्न विभागों के साथ बैठक

प्री-लिटिगेशन मामलों के निस्तारण और व्यापक प्रचार-प्रसार पर दिया गया जोर

उरई, दिनांक 01 दिसम्बर 2025 (सू०वि०)

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने हेतु आज माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विरजेन्द्र कुमार सिंह के कुशल-मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में शामिल विभाग

इस बैठक में निम्नलिखित विभागों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया:

  • जलकल

  • सूचना विभाग

  • दूर संचार (बीएसएनएल)

  • श्रीराम फाइनेंस

  • आदि विभिन्न विभाग।

दिए गए प्रमुख निर्देश

अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पारूल पॅवार द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए:

  1. प्री-लिटिगेशन निस्तारण: अधिकारियों से कहा गया कि वे अधिक से अधिक प्रीलिटिगेशन मामलों (मुकदमा पूर्व विवाद) का निस्तारण करना सुनिश्चित करें, ताकि लोक अदालत सफल हो सके। इस पर सभी अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

  2. प्रचार-प्रसार (सूचना विभाग): अपर सूचना अधिकारी श्री पंकज तिवारी को निर्देशित किया गया कि वे आगामी 13 दिसंबर 2025 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार प्रिंट मीडिया एवं डिजिटल मीडिया के माध्यम से करायें।

  3. न्यायालय: लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है, जिसमें विभिन्न प्रकृति के अधिकाधिक मुकदमों/मामलों को नियत किया जाना है।

उपस्थिति

बैठक में भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के जे०ए०ओ० टेलीफोन श्री ए०के० सिंह और जल संस्थान के प्रतिनिधि ऐ०ई० श्री अष्वनी यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply