त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा शान्ति समिति बैठक आयोजित — आपसी सौहार्द व शांति बनाए रखने की अपील - Aaj Tak Media

त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा शान्ति समिति बैठक आयोजित — आपसी सौहार्द व शांति बनाए रखने की अपील

जनपद जालौन | दिनांक 14 अक्टूबर 2025 | सूचना विभाग प्रकाशनार्थ

आगामी धनतेरस, दीपावली एवं भैया दूज पर्वों के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा क्षेत्राधिकारी उरई के साथ कोतवाली उरई में पीस कमेटी (शांति समिति) गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में जनपद के धर्मगुरु, गणमान्य नागरिक, सम्भ्रांत व्यक्तिगण एवं व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी से आपसी सौहार्द, भाईचारा एवं शांति बनाए रखने की अपील की तथा कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, एवं संवेदनशील स्थानों पर सतर्क निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि जनपद में सभी पर्व शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हों।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी उरई, कोतवाल उरई, धर्मगुरु, व्यापारीगण सहित बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply