अकबरपुर-रनिया में चमकी ग्रामीण प्रतिभा: विधायक खेल स्पर्धा का भव्य समापन - Aaj Tak Media

अकबरपुर-रनिया में चमकी ग्रामीण प्रतिभा: विधायक खेल स्पर्धा का भव्य समापन

मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने विजेताओं को किया सम्मानित; खेल को चरित्र निर्माण का सर्वोत्तम मार्ग बताया

संवाददाता (कानपुर देहात)

युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित माननीय विधायक खेल स्पर्धा का दो दिवसीय भव्य आयोजन मंगलवार को अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र में उत्साह, ऊर्जा और खेल भावना से सराबोर माहौल में सम्पन्न हुआ। इस स्पर्धा ने यह प्रमाणित कर दिया कि ग्रामीण अंचलों में आज भी खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।

प्रतियोगिता का विवरण

  • स्पर्धाएं: बैडमिंटन, भारोत्तोलन, कबड्डी, दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक और भाला फेंक।

  • उद्देश्य: युवाओं में अनुशासन, टीमवर्क, खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना।

मुख्य अतिथि और संबोधन

समापन समारोह की मुख्य अतिथि माननीय मंत्री, बाल विकास पुष्टाहार एवं महिला कल्याण श्रीमती प्रतिभा शुक्ला रहीं।

  • सम्मान: उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कार (मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र) वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

  • संदेश: अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल केवल पदक जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि यह चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास, सामूहिकता, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन सिखाने का सर्वोत्तम मार्ग है।

  • भविष्य की प्रेरणा: उन्होंने विश्वास जताया कि अकबरपुर-रनिया के खिलाड़ी जोन, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी जनपद का गौरव बढ़ाएंगे। उन्होंने युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेल-कूद को जीवनशैली में शामिल करने को अनिवार्य बताया।

  • आश्वासन: मंत्री ने भविष्य में क्षेत्र में खेल सुविधाओं का और विस्तार करने का आश्वासन दिया।

विभिन्न स्पर्धाओं के प्रमुख विजेता

प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन रहा:

स्पर्धा वर्ग विजेता (प्रथम स्थान)
गोला फेंक सब-जूनियर समीर
गोला फेंक जूनियर अजीत
गोला फेंक सीनियर सौरभ कुमार
भाला फेंक अमन
भारोत्तोलन (बालिका) 40 किग्रा अर्शी
भारोत्तोलन (बालिका) 45 किग्रा तानी
भारोत्तोलन (बालिका) 67 किग्रा मयंक पाल
भारोत्तोलन (सीनियर बालक) 55 किग्रा अभिनव
भारोत्तोलन (सीनियर बालक) 67 किग्रा स्वदेश
भारोत्तोलन (सीनियर बालक) 73 किग्रा धर्मेंद्र
बैडमिंटन सब-जूनियर आंशिका एवं सत्यम
बैडमिंटन जूनियर बालक नीशू शर्मा
टीम खेल कबड्डी माती की टीम (विजेता)
टीम खेल वॉलीबॉल ककरदही की टीम (विजेता)

कार्यक्रम का संचालन विष्णु मिश्र द्वारा किया गया और अगले वर्षों में इस स्पर्धा को और व्यापक स्तर पर आयोजित करने का संकल्प दोहराया गया।

Leave a Reply