सर्किट हाउस में पीड़ित महिलाएं रख सकेंगी अपनी समस्याएं
संवाददाता — कानपुर देहात
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदिकाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिनांक 17 दिसंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से सर्किट हाउस, कानपुर देहात के सभागार में अनुपमा लोधी, मा० सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों की समीक्षा की जाएगी। जनपद की कोई भी पीड़ित महिला कार्यक्रम में उपस्थित होकर मा० सदस्य, राज्य महिला आयोग के समक्ष अपनी समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकती है, जिससे त्वरित एवं न्यायोचित निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।
जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक पीड़ित महिलाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है, ताकि उनकी समस्याओं का प्रभावी समाधान किया जा सके।
