15 लाख पौध प्रतिवर्ष उत्पादन की क्षमता, सब्जी और मसालों की बुकिंग शुरू
कानपुर देहात 4 दिसंबर 2025
उद्यान विभाग द्वारा कानपुर-झाँसी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे, राजकीय कृषि प्रक्षेत्र (चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर के परिसर में) दींद्य, वि०ख० मलासा, कानपुर देहात में स्थापित हाईटेक नर्सरी (वेजीटेबिल सीडलिंग ईकाई) में पौध उत्पादन का कार्य इसी सप्ताह शुरू किया जाना है।
नर्सरी की क्षमता और उद्देश्य
-
क्षमता: जिला उद्यान अधिकारी डॉ० बल्देव प्रसाद ने बताया कि नर्सरी की क्षमता 15 लाख पौध प्रतिवर्ष है।
-
उत्पादन: हाईटेक नर्सरी में साल भर मौसम के अनुसार विभिन्न सब्जियों, मसालों एवं फूलों (शोभाकार पौधों) की स्थानीय मांग के अनुसार गुणवत्तायुक्त, स्वस्थ एवं रोग रहित पौध तैयार कराई जाएगी।
-
बाजार: आस-पास के जनपदों के कृषक भी अपने आर्डर बुक कर सकते हैं।
बुकिंग और लागत
| शर्त | लागत/प्रक्रिया |
| बुकिंग का समय | प्रत्येक सीजन के डेढ़ से दो माह पूर्व। |
| बीज कृषकों द्वारा उपलब्ध कराने पर | पौध उत्पादन का खर्च ₹1 प्रति पौध की दर से। |
| बीज उपलब्ध न कराने पर | उत्पादित पौध की बिक्री ₹2 प्रति पौध की दर से। |
वर्तमान बुकिंग: वर्तमान में गर्मी के मौसम में उगाये जाने वाली सब्जियों जैसे-लौकी, तरोई, करेला, खीरा, कद्दू, खरबूज, तरबूज, मिर्च, टमाटर आदि की बुकिंग शुरू कर दी गयी है।
बुकिंग के लिए संपर्क
इच्छुक कृषक निम्नलिखित स्थानों पर अग्रिम बुकिंग करा सकते हैं:
-
जिला उद्यान अधिकारी का कार्यालय (विकास भवन, कमरा न0-315)।
-
हाईटेक नर्सरी के प्रभारी रमेश चन्द्र कटियार, स०उ०नि० (6392626116)।
