नेपाल और भूटान में भारतीय मुद्रा की व्यवस्था को मिली लचीली वैधता, ₹25 हज़ार तक ले जाने की अनुमति
काठमांडू: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने नेपाल में बड़े मूल्य के भारतीय करेंसी नोटों के उपयोग पर लगी रोक हटाते हुए लचीली वैधता व्यवस्था लागू कर दी है।
## 🔄 संशोधित प्रावधान
-
RBI ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन (मुद्रा निर्यात एवं आयात) संशोधन विनियमावली 2025 जारी करते हुए यह व्यवस्था दी है।
-
अब भारत से नेपाल या भूटान की यात्रा करने वाले यात्री ₹25 हज़ार भारतीय रुपये तक ले जा सकेंगे।
-
इसी तरह, नेपाल और भूटान से भारत आने वाले लोग भी ₹100 रुपये से अधिक मूल्य के नोटों (₹100 के नोटों को छोड़कर) सहित भारतीय मुद्रा को साथ ला सकेंगे।
-
₹100 रुपये से अधिक मूल्य के भारतीय नोटों को नेपाल या भूटान ले जाने या वहां से लाने की अनुमति मिल गई है।
-
₹200 और ₹500 के नोटों को भी नेपाल या भूटान में ले जाया जा सकेगा और वहीं से वापस लाया भी जा सकेगा।
## 💡 लाभ यह सुविधा पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिकों को प्रदान नहीं की गई है। इस नई व्यवस्था से नेपाल और भूटान के बीच आने-जाने वाले पर्यटकों और श्रमिकों को लाभ मिलेगा। इससे पहले, बड़े मूल्य के भारतीय नोटों के कारोबार पर प्रतिबंध था, जिसे नेपाल राष्ट्र बैंक की ओर से समान व्यवस्था लागू होने के बाद संशोधित किया गया है।
