“मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन कानपुर देहात में प्रोजेक्ट नई किरण का शुभारंभ - Aaj Tak Media

“मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन कानपुर देहात में प्रोजेक्ट नई किरण का शुभारंभ

विवादग्रस्त परिवारों को जोड़ने एवं वैवाहिक विवादों के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए संचालित राज्यव्यापी अभियान “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत आज दिनांक 07.12.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन, कानपुर देहात स्थित सभागार कक्ष में प्रोजेक्ट नई किरण कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में किया गया।

प्रोजेक्ट नई किरण का उद्देश्य पारिवारिक विवादों, विशेषकर पति-पत्नी के बीच उत्पन्न मतभेदों को संवाद और समझौते की प्रक्रिया के माध्यम से सुलझाकर परिवारों को पुनः एक सूत्र में जोड़ना है।


🔸 कुल 33 मामलों की सुनवाई, 03 परिवारों में आपसी सहमति से समझौता सम्पन्न

आज प्राप्त कुल 33 प्रार्थना पत्रों में से नई किरण समिति द्वारा दोनों पक्षों को सुनकर, परामर्श एवं मार्गदर्शन के माध्यम से 03 परिवारों को पुनः साथ रहने के लिए सहमत कराया गया
पति-पत्नी ने आपसी समझ बढ़ाते हुए खुशी-खुशी साथ रहने का निर्णय लिया।

शेष मामलों में आवश्यक कार्यवाही करते हुए अगली तिथि निर्धारित की गई


🔸 कार्यक्रम में सहयोग करने वाली प्रमुख टीम

महिला सहायता प्रकोष्ठ एवं नई किरण समिति के सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया:

  • श्रीमती सुषमा, थानाध्यक्ष

  • उपनिरीक्षक ज्योतिराज

  • म0हे0का0 54 जयमाला

  • म0का0 1149 शालू देवी

  • म0का0 1284 रीनू

  • म0का0 849 जानकी देवी

  • म0का0 345 रागिनी

  • श्री रामप्रकाश (नई किरण सदस्य)

  • श्री जिआऊल हक (नई किरण सदस्य)

Leave a Reply