जिलाधिकारी ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, कहा—बिना नंबर प्लेट व ओवरलोड वाहनों पर हो सख्त कार्रवाई - Aaj Tak Media

जिलाधिकारी ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, कहा—बिना नंबर प्लेट व ओवरलोड वाहनों पर हो सख्त कार्रवाई

संवाददाता
कानपुर देहात

जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार, कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, ट्रैफिक प्रबंधन, अतिक्रमण हटाने, सुरक्षा संकेतक, आपातकालीन सेवाएं, ब्लैक स्पॉट सुधार और जन-जागरूकता कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में बांट-माप अधिकारी की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हाईवे किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण तत्काल हटाए जाएँ, जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रमुख मार्गों, चौराहों और स्कूलों के पास रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर, एवं रिफ्लेक्टर युक्त साइनेज बोर्ड लगाए जाएँ, ताकि रात्रिकालीन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके। साथ ही, ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों की पहचान कर सुधार कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने परिवहन विभाग को आदेश दिया कि बिना नंबर प्लेट, ओवरलोड, तथा गलत दिशा में चलने वाले वाहनों पर विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनना पूर्णतः अनिवार्य कराया जाए तथा नियम तोड़ने वालों पर प्रभावी चालान की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच अनिवार्य रूप से कराने और मानकों को पूरा न करने वाले वाहनों को तुरंत संचालन से बाहर करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही गोल्डन आवर के भीतर राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित होना चाहिए।
सड़क सुरक्षा माह में स्कूलों, कॉलेजों और ग्राम पंचायतों में सड़क सुरक्षा शपथ, रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, और प्रचार वाहनों के माध्यम से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया गया।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर निकाय और ऊर्जा विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ सड़क सुरक्षा के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply