बलोचिस्तान में सेना का बड़ा अभियान: टीटीपी के 12 खूंखार विद्रोही ढेर - Aaj Tak Media

बलोचिस्तान में सेना का बड़ा अभियान: टीटीपी के 12 खूंखार विद्रोही ढेर

इस्लामाबाद। बलोचिस्तान के कुला सैफुल्लाह और शेरानी इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने दो अलग-अलग ऑपरेशन चलाकर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के 12 खतरनाक आतंकियों को मार गिराया।

क्या हुआ था?

  • खुफिया सूचना के आधार पर सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया
  • आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग की
  • जवाबी कार्रवाई में 12 टीटीपी कमांडर और उनके गुर्गे मारे गए
  • मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-झांगवी और ISIS से जुड़े नाम भी शामिल

मारे गए प्रमुख आतंकियों में

  • अब्दुस्सलाम उर्फ अहमद
  • नूरुल्लाह
  • फजलुर्रहमान
  • हाफिज गुलाम सरवर

सेना ने मौके से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किया है।

पाकिस्तानी सेना का दावा है कि ये आतंकी हाल के दिनों में बलोचिस्तान में कई बम धमाकों और फायरिंग की घटनाओं के पीछे थे।

बलोचिस्तान में एक बार फिर आतंक पर सेना की गर्जना हुई है। 12 आतंकियों का खात्मा – पाकिस्तान की सुरक्षा बलों की बड़ी जीत!

Leave a Reply