हमास का बड़ा ऐलान: हथियार छोड़ने को तैयार, लेकिन शर्तें हैं - Aaj Tak Media

हमास का बड़ा ऐलान: हथियार छोड़ने को तैयार, लेकिन शर्तें हैं

गाजा। युद्ध विराम समझौता लागू होने के बावजूद इजरायल और हमास के बीच अब तक टकराव की खबरें आ रही हैं। इसी बीच हमास ने एक बड़ा बयान जारी किया है। हमास ने कहा है कि वह गाजा पट्टी में अपने हथियार उस फिलिस्तीनी प्राधिकरण को सौंपने को तैयार है जो इस क्षेत्र पर शासन करेगा, बशर्ते इजरायली कब्जा पूरी तरह समाप्त हो जाए। हमास के मुख्य वार्ताकार और गाजा में इसके प्रमुख खलील अल-हया ने एक बयान में कहा कि हमारे पास एक बड़ा और महत्वपूर्ण प्रस्ताव है।

हमास की शर्तें

  1. इजरायल गाजा से पूरी तरह पीछे हटे
  2. अंतरराष्ट्रीय बलों की तैनाती के साथ गाजा पर फिलिस्तीनी प्राधिकरण का नियंत्रण
  3. हमास अपने सैन्य बलों (कासम ब्रिगेड) के हथियार सौंप देगा
  4. गाजा में युद्ध विराम का पालन सुनिश्चित किया जाए

इजरायल का रुख इजरायल ने अभी तक इस प्रस्ताव पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक नेतन्याहू सरकार इसे “हमास का नया छलावा” बता रही है। इजरायल का कहना है कि हमास के हथियार तभी सौंपे जाएंगे जब उसका पूरा खात्मा हो जाए।

क्या ये गाजा में शांति का आखिरी मौका है? अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों (कतर, मिस्र, अमेरिका) ने इस प्रस्ताव को “सकारात्मक” बताया है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या 15 साल से गाजा पर शासन करने वाला हमास वाकई हथियार डालने को तैयार है या ये सिर्फ एक नई रणनीति है।

गाजा में हथियारों का सन्नाटा… क्या अब सच में शांति की बारी है या फिर एक और धोखा? दुनिया सांस थामे देख रही है।

Leave a Reply