एनएच-27 पर अवैध कटों को स्थायी रूप से बंद करने के निर्देश, एक सप्ताह में गड्ढामुक्त सड़क देने की चेतावनी - Aaj Tak Media

एनएच-27 पर अवैध कटों को स्थायी रूप से बंद करने के निर्देश, एक सप्ताह में गड्ढामुक्त सड़क देने की चेतावनी

संवाददाता
उरई/जालौन

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में एनएचएआई अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर बने अवैध कटों पर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि राजमार्ग पर मौजूद सभी अनाधिकृत कटों को तुरंत और स्थायी रूप से बंद किया जाए, ताकि दुर्घटनाओं की बढ़ती संभावनाओं पर रोक लग सके।

एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में सभी अवैध कटों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है और गड्ढा मुक्त अभियान जारी है। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर एनएच-27 को पूरी तरह गड्ढा मुक्त कर दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्देशों का पालन न होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल सहित एनएचएआई के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply