कानपुर देहात, 8 दिसंबर 2025।
मा० सदस्य, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग श्री रमेश चन्द्र कुण्डे ने आज सर्किट हाउस, कानपुर देहात में जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जनपद में संचालित कल्याणकारी योजनाओं, सुरक्षा से जुड़े मुद्दों तथा एससी/एसटी समुदाय से संबंधित मामलों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान मा० सदस्य ने निर्देश दिए कि एससी/एसटी वर्ग से संबंधित शिकायतों एवं प्रकरणों का समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को त्वरित न्याय उपलब्ध कराना तथा योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन जिला प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने और प्रत्येक शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए।
बैठक के उपरांत श्री कुण्डे द्वारा जनसुनवाई भी की गई, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए शिकायतकर्ताओं की समस्याएँ सुनी गईं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि शिकायतों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की जाए, ताकि वंचित तथा कमजोर वर्गों के अधिकार सुरक्षित रहें।
मा० सदस्य ने कहा कि आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एससी/एसटी समुदाय के लोगों के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न या भेदभाव न हो, तथा ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिग्विजय सिंह, एसीएमओ डॉ. सुखलाल वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, डीसी एनआरएलएम गंगाराम वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सऊद, नगरीय निकाय के अधिकारीगण, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
