सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश
कानपुर देहात | 12 अक्टूबर 2025 | सूचना विभाग प्रकाशनार्थ
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा–2025 जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं नकलविहीन वातावरण में सम्पन्न हुई।
परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु जिलाधिकारी कपिल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने संयुक्त रूप से अकबरपुर डिग्री कॉलेज, अकबरपुर तथा आर.पी.एस. इंटर कॉलेज, रूरा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं का गहन अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा की निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की और केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता एवं शांति के साथ संपन्न हो।
उन्होंने कहा कि दिव्यांग परीक्षार्थियों हेतु नियुक्त स्क्राइबर की बायोमैट्रिक जांच अनिवार्य रूप से की जाए, तथा सभी दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवश्यक सुविधाएँ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएं।
पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिस बल को निर्देशित किया कि वे सतर्क रहकर ड्यूटी करें, और केंद्रों के आसपास किसी भी प्रकार की भीड़ या अव्यवस्था न होने दें।
जनपद में कुल 5 परीक्षा केंद्र—
1️⃣ अकबरपुर डिग्री कॉलेज, अकबरपुर
2️⃣ श्री कृष्णा औद्योगिक (एस.के.ए.) इंटर कॉलेज, अकबरपुर
3️⃣ श्री रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज, अकबरपुर
4️⃣ विवेकानंद राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, रसूलाबाद
5️⃣ आर.पी.एस. इंटर कॉलेज, रूरा
पर परीक्षा आयोजित की गई।
इन केंद्रों पर कुल 2016 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 798 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 1218 अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन माहौल में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी कपिल सिंह ने परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता या व्यवधान की स्थिति में तुरंत सूचना नियंत्रण कक्ष को दें, ताकि तत्काल कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि जनपद में आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाएँ निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हों।
