संवाददाता
उरई/जालौन
इंदिरा स्टेडियम स्थित तरणताल का सौंदर्यीकरण अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जल शक्ति मंत्री द्वारा स्वीकृत एक करोड़ रुपये की लागत से चल रहे इस महत्वपूर्ण परियोजना का जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य 31 दिसंबर तक पूर्ण गुणवत्ता के साथ हर हाल में पूरे किए जाएं।
तरणताल परिसर को आधुनिक और आकर्षक स्वरूप देने के उद्देश्य से पाथवे, शौचालय, बाउंड्री वॉल, शेड निर्माण, टाइल्स नवीनीकरण, रेनोवेशन एवं रंगाई-पुताई जैसे प्रमुख कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने फिनिशिंग, स्वच्छता और सुरक्षा मानकों को और बेहतर बनाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि यह परियोजना जनपद में खेल विकास और जल क्रीड़ा को बढ़ावा देने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि तरणताल परिसर को ऐसा विकसित किया जाए, जो खिलाड़ियों के साथ-साथ आमजन के लिए भी सुरक्षित, स्वच्छ और आकर्षक वातावरण प्रदान करे। उन्होंने कहा कि कार्य पूरा होने के बाद यह परिसर जालौन जनपद में जल क्रीड़ा की नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा और स्थानीय प्रतिभाओं को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा।
निरीक्षण के दौरान क्रीड़ा अधिकारी शैलेंद्र कुशवाहा, आरईएस अधिशासी अभियंता शीलेन्द्र राजपूत, एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।
