अब नहीं भरेगा मैदान में पानी, खिलाड़ियों को मिलेगा आधुनिक स्पोर्ट्स ग्राउंड - Aaj Tak Media

अब नहीं भरेगा मैदान में पानी, खिलाड़ियों को मिलेगा आधुनिक स्पोर्ट्स ग्राउंड

वाटर हार्वेस्टिंग एवं समतलीकरण कार्य में तेजी, 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश

संवाददाता
उरई/जालौन

मा0 मुख्यमंत्री जी के हालिया आगमन के बाद इंदिरा स्टेडियम के खेल मैदान का कायाकल्प तेज़ी से जारी है। वर्षों से गड्ढों एवं जलभराव की समस्या से जूझ रहे इस मैदान को अब पूरी तरह समतल और आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि नए निर्माण में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जा रहा है, जिससे बारिश के दौरान मैदान में पानी नहीं भरेगा और जमा हुआ पानी संरक्षित होकर उपयोग में लाया जा सकेगा।

कई बार बारिश के कारण मैदान लम्बे समय तक उपयोग योग्य नहीं रहता था, जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास में भारी बाधा आती थी। कई खिलाड़ी बेहतर सुविधाओं की तलाश में बाहर जाने को विवश थे। लेकिन अब यह समस्या समाप्त होने जा रही है।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने स्वयं मैदान का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 दिनों के भीतर मैदान का समतलीकरण व घास लगाने का कार्य पूर्ण किया जाए तथा 31 दिसंबर तक पूरा प्रोजेक्ट हर हाल में समाप्त हो जाए। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा 11 लाख 70 हजार रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है, जिसमें मैदान समतलीकरण, गड्ढ़ों की भराई, घास की परत और वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण शामिल है। कार्य के लिए बजट जारी कर दिया गया है और काम तेजी से प्रगति पर है।

इंदिरा स्टेडियम के आधुनिकीकरण की खबर से खिलाड़ियों में उत्साह है। उनका कहना है कि अब उन्हें अभ्यास के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उरई में ही उच्चस्तरीय खेल मैदान उपलब्ध हो सकेगा। यह परिवर्तन स्थानीय खेल प्रतिभाओं को नई दिशा देगा और उन्हें राज्य स्तर पर आगे बढ़ने के अधिक अवसर प्रदान करेगा।

इंदिरा स्टेडियम का यह नया स्वरूप जनपद के खेल जगत में नई ऊर्जा भरने का काम करेगा और आने वाले समय में जालौन की खेल प्रतिभाओं को नई पहचान देगा।

Leave a Reply