संवाददाता
कानपुर देहात
आज दिनांक 13.12.2025 को राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान का भव्य शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० ए०के० सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर जनमानस को पोलियो उन्मूलन के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया।
शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० आशीष बाजपेयी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० डी०के० सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डा० आई०एच० खान, शहरी क्षेत्र के टीकाकरण अधिकारी डा० शिवम तिवारी, गरिमा सिंह ए०आर०ओ०, संदीप कुमार बी०पी०एम०, जनपद वैक्सीन इंचार्ज अवधेश कुमार, जिला समन्वयक जे०एस०आई० रंजन त्रिवेदी, रक्षा सिंह आर०आर०टी० (डब्ल्यू०एच०ओ०), रमन द्विवेदी (डब्ल्यू०एच०ओ०–एफ०एम०), राजेश त्रिपाठी (यू०एन०डी०पी०), राकेश यादव, जयंत सहित ब्लॉक की आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं ए०एन०एम० उपस्थित रहीं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो महाअभियान की सफलता के लिए जनपद के सभी ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से जागरूकता रैलियां निकालकर आमजन को पोलियो टीकाकरण के महत्व से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए शून्य से पाँच वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त ब्लॉकों में कुल 891 बूथों के माध्यम से पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी तथा इस अभियान के अंतर्गत 2,84,996 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि दिनांक 14.12.2025 को अपने नजदीकी पल्स पोलियो बूथ पर पहुँचकर 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं और पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाएं।
“दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार”
