कानपुर देहात | 11 दिसंबर 2025
जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि “बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना” के संचालन हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुदान संख्या 13 (सामान्य वर्ग) एवं 83 (अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग) के अंतर्गत जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में लक्ष्य आबंटित किए गए हैं। यह लक्ष्य संबंधित विकास खण्डों की जनसंख्या के आधार पर निर्धारित किए गए हैं।
विकास खण्डवार निर्धारित लक्ष्य
-
रसूलाबाद: सामान्य 03, एससी/एसटी 02
-
झींझक: सामान्य 01, एससी/एसटी 01
-
मैथा: सामान्य 02, एससी/एसटी 02
-
सन्दलपुर: सामान्य 01, एससी/एसटी 01
-
डेरापुर: सामान्य 01, एससी/एसटी 01
-
अकबरपुर: सामान्य 02, एससी/एसटी 02
-
सरवनखेड़ा: सामान्य 02, एससी/एसटी 02
-
राजपुर: सामान्य 02, एससी/एसटी 01
-
मलासा: सामान्य 02, एससी/एसटी 01
-
अमरौंधा: सामान्य 02, एससी/एसटी 02
कुल लक्ष्य: सामान्य वर्ग 18, एससी/एसटी वर्ग 15
कौन कर सकता है आवेदन
-
लाभार्थी की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
-
कोई भी बेरोजगार व्यक्ति योजना का लाभ ले सकता है।
-
आवेदन केवल व्यक्तिगत ऋण के रूप में स्वीकार किए जाएंगे।
-
परिवार की सालाना आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
-
जो लाभार्थी पहले से मुद्रा योजना, पीएम रोजगार योजना आदि में ऋण ले चुके हैं, वे पात्र नहीं होंगे।
अभ्यर्थी अपने निवासित विकास खण्ड कार्यालय में संबंधित
खण्ड विकास अधिकारी या सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
