कानपुर देहात | 15 दिसंबर 2025
उप कृषि निदेशक हरीशंकर भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद स्तर पर प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को विकास भवन सभागार, माती में प्रातः 11:00 बजे किसान दिवस का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने बताया कि माह दिसंबर 2025 में दिनांक 17 दिसंबर (बुधवार) को प्रस्तावित किसान दिवस का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। इसका कारण यह है कि उसी दिन हार्डकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय, कानपुर में त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
इस कार्यशाला में जनपद के 50 कृषक भाइयों के साथ-साथ उप कृषि निदेशक (कृषि) एवं जिला कृषि अधिकारी को भी प्रतिभाग करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी होंगे। कार्यशाला के उपरांत माननीय मंत्री जी द्वारा समस्त जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की जाएगी।
इन्हीं कारणों से दिनांक 17.12.2025 को आयोजित होने वाला किसान दिवस इस माह स्थगित किया गया है।
