जनपद: कानपुर देहात
दिनांक: 31 अक्टूबर 2025
जनपद के थाना गजनेर पुलिस द्वारा धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत एक अभियुक्त के विरुद्ध की गई कार्रवाई में अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) द्वारा अभियुक्त रिज़वान उर्फ भुल्ली पुत्र स्व. इस्लाम, निवासी रायपुर रोड, कस्बा व थाना गजनेर, जनपद कानपुर देहात को तीन माह के लिए जनपद कानपुर देहात की सीमा से निष्कासित (जिलाबदर) किया गया है।
अभियुक्त को असामाजिक क्रियाकलापों में लिप्त पाए जाने के फलस्वरूप यह कार्रवाई की गई। आदेश में यह भी निर्देशित किया गया है कि यदि उक्त अभियुक्त इस अवधि के दौरान जनपद कानपुर देहात की सीमा में प्रवेश करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध नियमित अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई थाना गजनेर पुलिस की सक्रियता और जनपद में शांतिपूर्ण व सुरक्षित वातावरण बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
