आईजी झाँसी परिक्षेत्र द्वारा जनपद जालौन का वार्षिक निरीक्षण - Aaj Tak Media

आईजी झाँसी परिक्षेत्र द्वारा जनपद जालौन का वार्षिक निरीक्षण

रिजर्व पुलिस लाइन जालौन एवं थाना कोतवाली उरई का किया गया व्यापक निरीक्षण**

झाँसी परिक्षेत्र कार्यालय (पुलिस)
दिनांक — 19.12.2025

दिनांक 19.12.2025 को आकाश कुलहरि, पुलिस महानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र द्वारा जनपद जालौन के प्रस्तावित वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के अनुक्रम में द्वितीय दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन जालौन एवं थाना कोतवाली उरई का गहन निरीक्षण किया गया।

रिजर्व पुलिस लाइन जालौन निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान परेड दल की टर्नआउट, ड्रिल, अनुशासन, समयबद्धता एवं प्रशिक्षण गुणवत्ता का विस्तृत परीक्षण किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्लाटून को आईजी महोदय द्वारा सराहना प्रदान की गई।
बलवा ड्रिल में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर टीम को उत्तम प्रविष्टि तथा प्रशिक्षक मुख्य आरक्षी नाजिस अली हाश्मी को नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

परेड उपरान्त अनुशासन एवं एकरूपता बनाए रखने हेतु टोलीवार ड्रिल कराई गई। तत्पश्चात पुलिस कर्मियों, यू0पी0-112, फायर सर्विस, डॉग स्क्वाड, रिक्रूट आरक्षियों द्वारा दंगा नियन्त्रण उपकरणों सहित मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया तथा उपकरणों की दक्षता एवं रख-रखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।

इसके बाद पुलिस लाइन स्थित कैश कार्यालय, गणना कार्यालय, गैस गोदाम, चक्की, शस्त्रागार आदि का क्रमवार निरीक्षण किया गया। अभिलेखों, सामग्री उपलब्धता, सुरक्षा व्यवस्था एवं कार्य-संस्कृति का परीक्षण कर संबंधित शाखा प्रभारियों को सुधारात्मक निर्देश दिए गए।

आईजी महोदय द्वारा डॉग स्क्वाड, बम निष्क्रियकरण दस्ता (BDS), फील्ड यूनिट, रेडियो शाखा, परिवहन शाखा, जिला नियंत्रण कक्ष, आरटीसी आदि का भी निरीक्षण किया गया। जहाँ कमियाँ पाई गईं, वहाँ तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए।

परिवार परामर्श केंद्र एवं पुलिस पेंशनर संवाद

आईजी महोदय द्वारा परिवार परामर्श केंद्र की समीक्षा बैठक कर घरेलू विवादों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई।
इसके उपरान्त पुलिस पेंशनरों के साथ संवाद गोष्ठी आयोजित कर उनकी समस्याओं, सुझावों को गंभीरता से सुना गया तथा उनके योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।


थाना कोतवाली उरई का निरीक्षण एवं जनसुनवाई

आईजी महोदय द्वारा थाना कोतवाली उरई का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई के दौरान प्रकाश में आए एक प्रकरण में विवेचना में शिथिलता एवं लापरवाही पाए जाने पर उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा प्रारम्भिक जांच के आदेश देते हुए विवेचना महिला थाना को हस्तांतरित की गई।

मिशन शक्ति केंद्र में तैनात महिला आरक्षी नीतू सिंह को कार्य की उत्कृष्ट जानकारी एवं सराहनीय प्रदर्शन के लिए नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

थाना निरीक्षण के प्रमुख बिंदु

  • थाना कार्यालय, विवेचना कक्ष, CCTNS, IGRS, आगंतुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, बैरक, मालखाना, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण

  • रजिस्टरों एवं अभिलेखों की प्रविष्टियों का गहन परीक्षण

  • थाना परिसर व भोजनालय की साफ-सफाई, शस्त्रों की नियमित देख-रेख के निर्देश

  • निष्प्रोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने के निर्देश

  • लावारिस/जब्त वाहनों की नीलामी एवं माल निस्तारण के निर्देश

अपराध नियंत्रण एवं विवेचना

  • लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के कड़े निर्देश

  • सभी पुलिसकर्मियों को IGOT ऐप पर पंजीकरण कर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश

  • संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों, अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन चेकिंग एवं पैदल गश्त के निर्देश

बीट व्यवस्था व साइबर जागरूकता

  • बीट आरक्षियों से बीट की जानकारी लेकर बीट बुक अद्यतन कराने के निर्देश

  • साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु स्कूल/कॉलेज/गांवों में साइबर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

ग्राम प्रहरियों से संवाद

आईजी महोदय द्वारा ग्राम प्रहरियों (चौकीदारों) से वार्ता कर उनका कुशलक्षेम जाना गया तथा कंबल, छाता, टॉर्च वितरित किए गए। अभिसूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए गए।


उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर डॉ० दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक जालौन,
प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक,
अर्चना सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर
एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply