पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय माती में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न - Aaj Tak Media

पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय माती में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न

जनपद कानपुर देहात | दिनांक 24 अक्टूबर 2025

आज मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री कपिल सिंह की अध्यक्षता में पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय, माती में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा हारमोनियम और तबले की मनमोहक ध्वनि में स्वागत गीत प्रस्तुति से हुई। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन, सदस्य और अभिभावकों ने शैक्षणिक विकास, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु सुझाव प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी महोदय ने इन सुझावों पर ध्यान देते हुए:

  • विद्यालय में शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों की समीक्षा की।

  • पिछली बैठक में अनुमोदित कार्यों के सम्पूर्ण निष्पादन के निर्देश दिए।

  • बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण, अभिभावकों एवं अन्य आगंतुकों की सुविधा हेतु महिला-पुरुष अलग-अलग शौचालय, पेयजल व्यवस्था, सौंदर्यकरण, रंगाई-पुताई, मैनपॉवर, प्रयोगशाला और पुस्तकालयों की आवश्यकताओं की जानकारी ली और निर्देशित किया।

  • विद्युत संबंधी समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु विद्युत विभाग को निर्देश दिए।

  • बच्चों के आवागमन में समस्या उत्पन्न कर रहे क्षतिग्रस्त मार्ग को शीघ्र ठीक कराने हेतु पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्यालय में बच्चों के लिए बेहतर देखभाल और सुरक्षित, स्वस्थ शैक्षिक वातावरण सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्री देवेंद्र जी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह, प्रधानाचार्य पी एम श्री विद्यालय एएच अंसारी, प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय आनंद मिश्र सहित विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply