उप परिवहन आयुक्त व प्रवर्तन अधिकारी द्वारा उप संभागीय परिवहन कार्यालय का निरीक्षण - Aaj Tak Media

उप परिवहन आयुक्त व प्रवर्तन अधिकारी द्वारा उप संभागीय परिवहन कार्यालय का निरीक्षण

परिवहन विभाग, कानपुर देहात
दिनांक: 23 दिसम्बर 2025

उप परिवहन आयुक्त, परिक्षेत्र–कानपुर श्री आर.आर. सोनी एवं संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), कानपुर श्री राहुल श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 22 दिसम्बर 2025 अपरान्ह को उप संभागीय परिवहन कार्यालय, कानपुर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) कानपुर देहात श्री प्रशांत तिवारी, मोटर यान निरीक्षक श्री जीवन कुमार सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के समय अधिकारियों द्वारा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, कार्मिकों की पटल पर समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा जनसामान्य के कार्यों का नियमानुसार एवं समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सड़क सुरक्षा एवं राजस्व प्राप्ति के संबंध में शासन के निर्देशों के अनुरूप प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया।

इसके अतिरिक्त घने कुहरे को दृष्टिगत रखते हुए जनसामान्य को जागरूक करने हेतु एडवाइजरी जारी करने, रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप एवं हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) की जांच करने, स्कूली वाहनों, ओवरलोड एवं अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

बकाया कर की वसूली हेतु प्रवर्तन कार्यवाही तेज करने के साथ-साथ अधिकाधिक डिमांड नोटिस एवं आर.सी. जारी करने के भी निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए।

Leave a Reply